पीडीए के बिना नहीं बनेगी बिहार में सरकार:पप्पू यादव

पटना:- जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को यहां कहा कि बिहार की तेरह करोड़ जनता की आवाज़ हैं पप्पू और चिराग। उन्होंने दावा किया कि अगली बिहार सरकार पीडीए के बिना नहीं बनेगी।

उक्त बातें पप्पू यादव ने पूर्व मंत्री और राजद नेता मुनेश्वर चौधरी को ‘जाप’ की सदस्यता दिलाने के बाद कही। उन्होंने स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए चिराग पासवान से कहा कि आपके पापा सेक्युलर थे। हमेशा सब के लिए जिए। इस बिहार के सेक्युलर मिजाज को बचाने, साम्प्रदायिकता को जड़ से मिटाने और जातीयता को समाप्त करने के लिए बिहार के 13 करोड़ जनता की आवाज़ हैं पप्पू और चिराग।

जाप अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय पासवान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि बिहार के अंतिम व्यक्ति को भी आर्थिक आज़ादी मिले। आगे उन्होंने कहा कि पीडीए की सरकार बनी तो एक साल में कमज़ोर-गरीब-दलितों का शोषण शून्य नहीं हुआ तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

मुनेश्वर चौधरी के बारे में उन्होंने कहा कि कि राजद में संघर्ष करने वालों की इज़्ज़त नहीं है। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से कहा कि पैसा मत कमाइए, आदमी कमाइए।

गरखा से विधायक रहे मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि हर दु:ख में 35 सालों से लालू जी के साथ रहा। आज के समय में लालू जी के नेतृत्व में राजद परिवार ने धनबल और बाहुबल के सामने घुटने टेक दिया है।

पूर्व मंत्री व राजद नेता मुनेश्वर चौधरी के अलावा समाजिक कार्यकर्ता रानी चौबे ने अपने सैकड़ों समर्थकों से साथ जाप का दामन थामा। रानी चौबे ने कहा कि बिहार की जनता पप्पू यादव के नेतृत्व में बदलाव चाहती है।

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के पटना जिला इकाई के कई सदस्यों ने भी जाप की सदस्यता ली। राजद में संघर्ष करने वालों की इज़्ज़त नहीं है।

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अख़लाक़ अहमद, प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह, राघवेन्द्र कुशवाहा सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *