विधान सभा से- बांकीपुर विधान सभा में हुआ #Youth4NitinNabin अभियान का आयोजन

#युथ 4 नितिन नविन कार्यक्रम का आयोजन आज बाँकीपुर विधानसभा के विभिन्न मंडलों में किया गया।

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक बंटी के नृतत्व में युथ फ़ॉर नितिन नविन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। #Youth4NitinNabin अभियान के अंतर्गत बांकीपुर विधानसभा के 18-30 साल तक के 1 लाख से ऊपर युवा को घर-घर जा कर संपर्क किया जाएगा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर बिहार के सपने को साकार करने के लिए मिशन 2020 को सफल बनाने का आवाहन किया जाएगा। बांकीपुर के युवा इस अभियान से जुड़कर आत्मनिर्भर बिहार बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे ।
इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही राहुल आनंद ने आत्मनिर्भर बिहार में युवाओं की भूमिका पर चर्चा किया और बताया की नितिन नविन से क्यों जुड़े इस बात पर जोर देते हुए कहा की आज भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में खड़ी है और जनता के विश्वाश पर खड़ी उतरी है और हमारा कार्यक्रम युवा जोश संकल्पित सोच के तहत बाँकीपुर के युवा विधायक युवाओ से जुड़ कर कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार है।
मीडिया प्रभारी शिवम् कुमार ने बताया कि युवाओं का जोश देखकर स्पष्ट हो गया है कि एक बार फिर बांकीपुर में नितिन नविन को सेवा का मौका मिलेगा।राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित विश्व के लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत है जिसकी वजह से युवाओं ने भाजपा के सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो,पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक बंटी, शहीद रामगोविंद सिंह मंडल अध्यक्ष पप्पू कुमार ,प्रवक्ता राहुल आनंद,मीडिया प्रभारी शिवम् कुमार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार बॉबी ,संतोष कुमार ,अंशुल कुमार , अभिषेक, दीपक,अंकित सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *