चार-पांच दिनों की बारिश ने बिगाड़ी धमदाहा की सूरत, लोगों को हो रही परेशानी

धमदाहा:- धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय की सूरत पिछले चार-पांच दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से काफी बिगड़ गयी है। अधिकांश क्षेत्रों में भीषण जलजमाव की समस्या इस कदर उत्पन्न हो गयी है कि मानों बाढ़ आ गयी है। सड़क पर जलजमाव होने के कारण लोगों को आवागमन मंे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी काफी परेशानी हो रही है। खासकर पैदल चलने वाले लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है।

स्थानीय लोगों  ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों की बारिश से कई सड़क पर तो पानी जमा है ही, उपर से लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है। कई जगहों पर हालत तो यह है कि लोगांे को अपना घर छोड़कर कहीं अन्यत्र दूसरे जगह रूम लेकर रहने की नौबत भी आ गयी है। धमदाहा-बनमनखी पथ, धमदाहा कुुंवारी पथ, धमदाहा दक्षिण टोला से कुंवारी कालीबाग तक, हाइस्कूल खेल मैदान, लोहिया चोक कामत से उत्तर टोला जाने वाली सड़क पर भीषण जलजमाव है।

यहां के ग्रामीणों ने कहा कि लगातार हो रही तेज बारिश से विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में मूंगफली, धान व अन्य फसल सहित सभी सब्जियां भी पानी में डूब कर बर्बाद हो गयी है। लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से खेतों में भारी जलजमाव हो गया है। कच्ची सड़क पर कीचड़ और पानी लोगों की परेशानी को और भी अधिक बढ़ा रहा है। धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न इलाके में  कमोबेश यही समस्या है, जिसके कारण लोग काफी परेशान हैं। खासकर पैदल चलने वाले लोगांे को काफी परेशानी हो रही है। लोगों  ने स्थानीय प्रशासन से सड़क पर बाढ़ जैसी जलजमाव को हटाने के लिए पहल की मांग स्थानीय प्रशासन से किया है। लोगों ने कहा कि यहां जल्द से जल्द डीडीटी के छिड़काव की भी बहुत जरूरत है, क्योंकि कुछ दिनों के बाद दुर्गंध फैलेगी और इससे बीमारी भी फैलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *