वशिष्ठ नारायण सिंह पुन: बने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष

img-20160926-wa0131पटना | जनता दल (यूनाइटेड) राज्य परिषद की बैठक पटना के रविंद्र भवन आयोजित की गयी | बैठक में वशिष्ठ नारायण सिंह को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के साथ ही पार्टी के नए प्रदेश कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ |

राष्ट्रीय परिषद् के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी नकली माहौल बनाने में माहिर है| उन्होने कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम और लोक सेवा का अधिकार अधिनियम का जबरदस्त परिणाम मिलने लगा है। 2011 के बाद अबतक 14 करोड़ दस्तावेज बहुत ही सहूलियत के साथ सेवा का अधिकार के तहत बना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गवर्नेंस के कामों की अनदेखी करनेवाले शराबबंदी से भी आहत है | बिहार का जीडीपी और ग्रोथ रेट बढ़ रहा है | उन्होने कहा कि शराबबंदी से कुछ लोग हमसे नाराज है लेकिन बर्तमान माहौल को भी ऐसे लोगों को ध्यान में रखना चाहिए। हाउस के अंदर शराब न पीने की शपथ लेनेवाले तरह-तरह की बात करने लगे है। जो कानून बना है उसका 2 अक्टूबर को नोटिफाई होगा।

वैसे नीतीश कुमार ने यह भी माना कि कानून बनने से अपराध खत्म नही होता इसके लिए जनचेतना और एकता आवश्यक है |

अध्यक्ष बनने के पश्चात वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि गठबन्धन में रहते हुए पार्टी के वसूलों और विचारधाराओं का हर हाल में ख्याल रखना पार्टी नेताओ की जिम्मेवारी है। बिहार नितीश राज में राजनीति की प्रयोग स्थली बन गयी है। राष्ट्रीय परिषद् के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सात निश्चय और शराबबंदी जैसे सोच और संकल्प है जेडीयू के पास,जिसपर ध्यान देने की आवश्यकता है कार्यकर्ताओं को |

जदयू के पूर्व अध्यक्ष  शरद यादव ने कहा कि जदयू के सामने बैलेट पर पैसे की ताकत को समाप्त करना। 2014 लोकसभा चुनाव में बडे पैमाने पैसा खर्च करके चुनाव लडा गया। शराबबंदी सिर्फ नीतीश जी का सपना नहीं बल्कि यहा मौजूद जदयू के नेताओं, कार्यकर्ता और आम अवाम का संकल्प है। सभी स्तर से चुनकर आये प्रतिनिधि का अभिनंदन करता हूं। आपकी सफलता से बिहार और देश की सफलता समाहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *