नालंदा- कंप्यूटर की ऑनलाइन परीक्षा में अनियमितता को लेकर छात्रों का हंगामा, अधिकारियों ने कराया मामला शांत

नालंदा:- दीपनगर थाना क्षेत्र के बिजवन पर मां अंबे कंप्यूटर सेंटर में चल रहे बिहार स्टेट एग्जामिनेशन बोर्ड के कंप्यूटर की परीक्षा के दौरान भारी अनियमितता बरते जाने से भड़के छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही एडीएम नौशाद आलम एसडीएम, डीएसपी, डीएओ और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची छात्रों को समझाया तब जा कर मामला शांत हुआ. मौके पर पहुंचें अधिकारियो ने मामले की तफ्तीश शुरू की.

इस मौके पर तफ्तीश के बाद एडीएम नौशाद आलम ने बताया कि जांच के दौरान केंद्र के भीतर अनियमितता पाई गई है. इस आरोप में केंद्र के संचालक के ऊपर एफआईआर किया जा रहा है. वहीं छात्रों का आरोप है कि इस केंद्र में केंद्र के संचालक के द्वारा बड़े पैमाने पर कदाचार करवाई जा रही थी और कई लोगों को पकड़ा भी गया, बावजूद इसके उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और जो सही परीक्षा दे रहे थे उन्हें केंद्र के बाहर कर दिया गया.

महमूद आलम / नालंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *