आइसा कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप पीएम मोदी का किया पुतला दहन

खोदावंदपुर/बेगूसराय. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन और इंकालाबी नौजवान सभा ने अपने देश्वयापी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर माले नेता अवधेश कुमार के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला गया.जो एस एच 55 पर खोदावंदपुर बाजार का भ्रमण करते हुए थाना चौक से वापस प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप पहुंचकर पीएम मोदी के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. तथा पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आइसा के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि अपने चुनावी जुमलों से छात्र-नौजवानों को भरमाने वाले प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज पूरे देश में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार छात्र- युवाओं के लिए आफत बन गयी है.करोड़ों प्रतियोगी छात्र का भविष्य मोदी सरकार बहाली बंद कर बर्बाद कर दी है.

छात्र- युवाओं को नई नौकरियां तो नहीं मिली, उल्टे निजीकरण एवं छटनीकरण के कारण वेतन भोगी लोग भी बेरोजगार हो गये. ऐसी छात्र- युवा विरोधी सरकार को सत्ता से भगाकर ही अब दम लेंगे. वहीं माले नेता अवधेश कुमार ने कहा कि आज बिहार बेरोजगारी में देश भर में नंबर वन पर है.बिहार में नियोजित शिक्षक, दरोगा, कार्यपालक सहायक, सांख्यकी स्वयंसेवक, पुस्तकालय अध्यक्ष जैसी अधर में लटकी बहाली की सूची अंतहीन है, यहां युवाओं को रोजगार के नाम पर शोषण और प्रताड़ना के सिवाय अब तक कुछ नहीं मिला.

लेकिन मोदी अपने मन की बात में नौकरियों की बात करने की बजाय जनता के दुःख, तकलीफों से कोई मतलब नहीं है. ऐसी निकम्मी सरकार का सत्ता में बने रहने का कोई मतलब नहीं है. इसलिए आने वालों चुनावों में देश का छात्र, नौजवान इन्हें सत्ता से बेदखल करने की मुहिम चलायेगें.

मौके पर विनय कुुमार उर्फ सोनू अकेला, संदीप कुमार टुनटुन, सुमन कुमार, पप्पू कुमार, रूपेश कुमार, लाडला कुुुमार, आजाद, राजू कुमार, सुजय कुमार, अनिल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *