आयुष चिकित्सकों की नियमित बहाली के लिए मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

आयुष मेडिकल एसोसिएशन ने स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत आयुष चिकित्सा पदाधिकारी एवं आयुष फिजीशियन के कुल 3270 पदों पर नियमित बहाली के लिए वैकेंसी आने पर हर्ष व्यक्त किया है और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मधुरेंदु पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदैव आयुष चिकित्सा प्रक्षेत्र के प्रति काफी गंभीर एवं संवेदनशील रहे हैं।

इनके कार्यकाल में आयुष चिकित्सकों का जो सम्मान हासिल हुआ है वह एक ऐतिहासिक कदम है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले भी काफी संख्या में आयुष चिकित्सकों को रोजगार एवम् सम्मानजनक मानदेय भी देने का काम किया है।

डॉ पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयुष मेडिकल एसोसिएशन की अब तक की तमाम मांगों को पूरा कर आयुष चिकित्सकों के प्रति अपनी श्रद्धा और लगाव को पूरा करने का काम किया है।

एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक डॉ बीबी उपाध्याय, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ संत प्रसाद,डॉ आर पी सिंह, डॉ इश्तियाक खान, डॉ अमजद अली मैं भी हर्ष व्यक्त किया है। वहीं आयुष मेडिकल एसोसिएशन सर्विसेज सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अब्दुस सलाम, डॉ मनोज दुबे, डॉ एसएन पासवान,डॉ किरण गुप्ता, डॉ दिवाकर पांडे, डॉ गंगा चरण गुप्ता, डॉ, फैसल अहमद ने भी खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *