बीजेपी से अलग हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने नई पार्टी का ऐलान करते हुए कहा कि आवाज-ए-पंजाब का मकसद बेहाल पंजाब को खुशहाल करना है. यह एक इंकलाबी आवाज है. यह पार्टी सिखाती है, जुल्म करना पाप है, लेकिन उसे सहना उससे भी बड़ा पाप है. लोग सरकार में बदलाव चाहते हैं, ऐसा नेता चाहते हैं जो कमजोरी को ताकत में तब्दील कर दें. पंजाब को बदलने की चाहत रखने वाले नेता एक साथ आएं.
सिद्धू बादल परिवार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, ‘पंजाब में एक ही परिवार मुनाफा कमा रहा है. राज्य में परिवारवाद की सरकार है. अब तो काले बादल चीरकर सूरज किलना चाहिए.’ उन्होंने नाम लिए बिना बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी पार्टी अच्छी या बुरी नहीं होती. अच्छे-बुरे पार्टी चलाने वाले होते हैं और मेरी लड़ाई पार्टी चलाने वालों से ही है.’
इस मोर्चे में सिद्धू के साथ भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान और अकाली दल से निलंबित विधायक पगरट सिंह भी शामिल हैं. पंजाब में AAP के संयोजक पद से हटाए गए सुच्चा सिंह छोटेपुर भी गुरुवार को ‘आवाज-ए-पंजाब’ में शामिल हो सकते हैं.
शुक्रवार को सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने फेसबुक पर आवाज-ए-पंजाब का पोस्टर शेयर कर उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर पूरी तरह विराम लगा दिया था. नए मोर्चे में परगट के अलावा दो अन्य निर्दलीय विधायक बलविंदर सिंह बैंस और सिमरजीत सिंह बैंस भी हैं.