दिल्ली मेट्रो का रास्ता साफ़, 7 सितंबर सुबह 7 बजे से हर कोई सफर कर सकेगा मेट्रो में, इन नियमों का करना होगा पालन

अनलॉक-4 के तहत देश में मेट्रो की सेवा चरणबद्ध तरीके से 7 सितंबर से शुरू जाएगी. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार शाम को जारी गाइडलाइंस में बताया कि पहले चरण में दिल्ली मेट्रो दो पालियों में सुबह 7 से 11 तक और दोपहर बाद 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी. दूसरे फेज में ट्रेनें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच और शाम चार बजे से रात 10 बजे के बीच उपलब्ध रहेंगी. 12 सितंबर से मेट्रो की सर्विस सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी.

कोविड-19 कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे और वहां मेट्रो के दरवाजे बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही सफर की इजाजत होगी. अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे पास के अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में भेजा जाएगा. आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल के लिए बढ़ावा दिया जाएगा. इस दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करना होगा.

गाइडलाइंस में कहा गया है कि जिन स्टेशनों पर लोग शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करते नहीं पाए गए, वहां ट्रेनें नहीं रुकेंगी. पुरी ने कहा कि मेट्रो में पहनने के लिए यात्री स्टेशनों पर भी मास्क खरीद सकते हैं. समय-समय पर पूरे स्टेशन को सैनिटाइज भी किया जाएगा. लोगों को स्मार्ट कार्ड का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए कहा जाएगा. दिल्ली, नोएडा, चेन्नई, कोलकाता मेट्रो ने अपना SOP तैयार कर लिया है. एसी में फ्रेश एयर की मात्रा बढ़ाई जाएगी. मेट्रो में सुरक्षित सफर के लिए विज्ञापन के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम  प्रमुख मंगू सिंह ने कहा कि समयपुर बादली से हुड्डा सिटी सेंटर के बीच चलने वाली येलो लाइन मेट्रो 7 सितंबर से शुरू हो जाएगी. द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा और वैशाली के लिए चलने वाली ब्लू लाइन मेट्रो और मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच चलने वाली पिंक लाइन मेट्रो 9 सितंबर से शुरू होंगी.

रिठाला से शहीद स्थल वाली रेड लाइन मेट्रो, कीर्ति नगर/इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन वाली ग्रीन लाइन मेट्रो और कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह स्टेशन के बीच चलने वाली वॉयलेट लाइन मेट्रो 10 सितंबर से शुरू होगी. 11 सितंबर को मेजेंटा लाइन और ग्रे लाइन पर मेट्रो ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो सेवाएं 12 सितंबर से शुरू होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *