कांग्रेस में घरवापसी पर स्थानीय कांग्रेस और युथ कांग्रेस नेताओं ने जताई खुशी, कहा पार्टी के लिए हितकर

कांग्रेस पार्टी ने आखिरकार पूर्व मंत्री डॉ० शकील अहमद का निलंबन वापस ले लिया। बुधवार को पार्टी महासचिव ने इस बाबत बिहार प्रभारी के नाम पत्र जारी कर दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मधुबनी से लड़ा था चुनाव, इसलये उनको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।

डॉ० शकील अहमद ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मधुबनी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। कांग्रेस पार्टी ने इसे पार्टी विरोधी मानते हुए उन पर निलंबन की कार्रवाई की थी। हालांकि, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन के बाद डॉ० अहमद को उम्मीद थी, कि चुनाव में कांग्रेस उनका समर्थन करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

इन सब के बाबत केंद्रीय मंत्री डॉ० शकील अहमद ने कहा कि मैं अपने दायित्वों का ईमानदारी से करुंगा निर्वहन

निलंबन वापसी की पुष्टि करते हुए डॉ० शकील अहमद ने दूरभाष पर बताया कि निलंबन वापसी का पत्र मिला है। निलंबन वापसी के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार प्रकट करते हैं। डॉ० अहमद ने बताया कि पार्टी से मिलने वाली जिम्मेवारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करुंगा। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी में थे ही, पार्टी के निलंबन के सिद्धांत का पालन कर रहे थे।

इस मौके पर मधुबनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो० शितलाम्बर झा, जयनगर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र साह, मधुबनी युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुरंजन सिंह, युथ कांग्रेस जिला प्रवक्ता सीतेश पासवान सहित दर्जनों नेताओं ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *