धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों की रक्षा हेतु केंद्रशासन कानून बनाए – अनिल धीर

पटना / मुजफ्फरपुर / समस्तीपुर  विकास के नाम पर ओडिशा के अनेक प्राचीन मठ वहां के शासन ने नष्ट किए । इस कारण अनेक मंदिर और प्राचीन ग्रंथसंपदा नष्ट हो गई । अनेक प्राचीन मूर्तियों की चोरी हुई । स्थानीय हिन्दुआें ने इसके विरोध में न्यायालय में याचिका प्रविष्ट कीपरंतु न्यायालय ने हस्तक्षेप करने से मना किया ।

मठमंदिर तोडने के कारण हिन्दुआें की सांस्कृतिक धरोहर नष्ट हो रही है । उनकी रक्षा करने हेतु केंद्रशासन द्वारा कानून बनाने की आवश्यकता हैऐसा प्रतिपादन ओडिशा स्थित ‘भारत रक्षा मंच’ के राष्ट्रीय सचिव श्रीअनिल धीर ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति और सनातन संस्था द्वारा आयोजित ऑनलाइन नवम ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ में वे बोल रहे थे । इस अधिवेशन का हिन्दू जनजागृति समिति के ‘यूट्यूब’ चैनल और ‘हिन्दू अधिवेशन’ इस ‘फेसबुक पेज’द्वारा सीधा प्रसारण किया जा रहा है 54 हजार से अधिक लोगों ने इसका सीधा प्रसारण देखाजबकि लाख से अधिक लोगों तक यह विषय पहुंचा ।

मंदिरों की रक्षा हेतु मोदी शासन एक धार्मिक परिषद निर्मित करें

इस समय तेलंगाना स्थित शिवसेना राज्यप्रमुख श्रीटी.एनमुरारी ने कहामंदिर हिन्दुआें की सांस्कृतिक धरोहर हैं । वे बचेतो धर्म बचेगा । इस कारण मंदिरों की रक्षा हेतु मोदी शासन एक धार्मिक परिषद निर्मित करें । ‘इटर्नल हिन्दू फाउंडेशन’ के श्रीसंजय शर्मा ने इस समय कहामंदिर सामाजिक जागृति के केंद्र बनने चाहिए । मंदिरों से ‘सी..ए’, ‘एन.आर.सी.’ आदि कानून और धर्म संबंधी जागृति की जाएतो स्वदेशी के नारे को बल प्राप्त होगा ।

इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के नारे की दिशा में बढा जा सकता है । राजस्थान स्थित वानरसेना के अध्यक्ष श्रीगजेंद्र भार्गव ने इस समय कहामंदिरों के आंतरिक प्रबंधन के साथ ही बाहरी व्यवस्था भी उतनी ही महत्त्वपूर्ण है । अधिकांश मंदिरों की भूमि और वहां की दुकानें आक्रमणकारियों के अड्डे बन गए हैं । इसका हिन्दुआें को चिंतन करना होगा । हिन्दू युवकों को अपनी संस्कृति का महत्त्व बताने पर मंदिरों की रक्षा हेतु वे संगठित होंगे ।

मंदिरों पर हुए विविध आघातों के संदर्भ में ‘मंदिर रक्षा’ परिसंवाद में सम्मिलित 

तमिलनाडु स्थित ‘टेंपल वर्शिपर्स सोसायटी’ की उपाध्यक्षा श्रीमती उमा आनंदन् ने इस परिसंवाद में भाग लेते हुए कहाचर्च और मस्जिदों के लिए विश्‍व में सर्वत्र नियम समान ही हैंपरंतु मंदिरों के लिए भिन्न नियम हैं । जिस प्रकार चर्च के फादर और मस्जिदों के मौलवी अपने प्रार्थनास्थलों का व्यवस्थापन देखते हैंउसी प्रकार मंदिरों का व्यवस्थापन भक्तों को सौंपना चाहिए । इस समय आंध्रप्रदेश के इतिहासकार श्रीबी.के.एस.आरअय्यंगार ने कहा, 100 वर्ष पूर्व के मठमंदिर सहित अन्य धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को शासन ‘सांस्कृतिक धरोहर’ घोषित करे ।

मंदिर में होनेवाला भ्रष्टाचार सरकारीकरण का दुष्परिणाम

साथ ही प्राचीन मंदिरों का पुनर्निर्माण करते समय धार्मिक क्षेत्र के मान्यवरों का मार्गदर्शन ले । हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ राज्य संगठक श्रीसुनील घनवट ने इस समय कहामंदिर समितियों में होनेवाला भ्रष्टाचारमंदिर सरकारीकरण का दुष्परिणाम है । इसे रोकने हेतु मंदिर न्यासियों तथा हिन्दुत्वनिष्ठों को आगे बढकर राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाना होगा । इस समय श्रीघनवट ने ‘राममंदिर की भांति काशीमथुरा सहित देशभर के 40 हजार से अधिक मंदिर मुक्त करने हेतु हिन्दू ‘राष्ट्रीय मंदिरसंस्कृति रक्षा अभियान’ में सम्मिलित हों’ऐसा आवाहन भी किया ।

इस समय हिन्दू विधिज्ञ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर ने कहाधर्मनिरपेक्ष कहलानेवाला शासन हिन्दुआें के मंदिर नियंत्रण में लेता हैपरंतु मस्जिद अथवा चर्च को हाथ भी नहीं लगाता । मंदिरों का धन अन्य धर्मियों के लिए खर्च किया जाता है । शासन के इस सौतेले व्हवहार के विरोध में हिन्दुआें को दबावगुट निर्माण करना चाहिए । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *