भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, रक्षा बंधन के दिन परिवार में पसरा मातम

मधुबनी जिले के झंझारपुर के लोकही प्रखंड के नरहैया ओ०पी थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर सोमवार की अहले सुबह नवटोली के निकट कट पर सड़क पार करने के लिए जैसे ही बाइक चालक मुड़ा की पीछे से भूतहा के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा ने जोड़दार टक्कर मार दी।

बाइक पर सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए फुलपरास अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहाँ उसकी भी मौत हो गई।

मृतकों की पहचान घोघरडीहा थाना क्षेत्र के मझौरा गांव निवासी जीवछी देवी पति सुखदेव मंडल 62 वर्ष,आनंद कुमार मंडल उम्र 14 वर्ष और जितेन्द्र मंडल उम्र 20 की गयी है एक ही परिवार के तीनों लोगों की सड़क हादसा में दर्दनाक मौत हो गई। तीनों सी डी डिलक्स बाइक से राखी बांधने लौकही के नवटोली जा रहे थे

आज जहां रक्षा बंधन की हर तरफ धूम है वहीं इनके परिवार में मातम पसरा है। परिजनो का रो-रो कर हाल बुरा हो गया है। हर तरफ चीख ही चीख मची है। गांवों में एक साथ तीन लाश देखकर लोगों के होश उड़ गये हैं। वहीं आनंद मंडल की माँ बेहोश है। जब भी होश आता है एक ही बात कहती है “देव हो देव आब हम ककरा कहबै बेटा हो देव” और बेहोश होकर गिर जाती हैं

दूसरी तरफ जितेन्द्र मंडल की माँ बेहोश है। होश आ ही नहीं आ रहा है। लोगों की भाडी़ भीड़ उमड़ पड़ी है। नरहैया ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। और गाड़ी मालिक के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है। गाड़ी वेस्ट बंगाल की है। और गाड़ी नम्बर डब्लू बी 58 ए एन 9692 है।

संतोष कुमार शर्मा / बिहार पत्रिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *