जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने आज कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर अभूतपूर्व बहुमत हासिल करेगी।
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सत्ता वापसी रिकॉर्ड बहुमत से होगा। डॉक्टर पांडे ने कहा कि विपक्ष कोरोना को ढाल बनाकर चुनाव टालना चाहती है और इन सब के पीछे विपक्ष अपनी बुरी तरह हार को देख रही है। इस बार के विधानसभा चुनाव में वंशवाद, विरासत में मिली हुई राजनीति और जातीय आधार पर बने हुए दलों का जनता सिरे से खारिज कर पूरी तरह सफाया कर देगी।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को अभी से हार का डर सताने लगा है। जिस कारण वे चुनाव में जाने से कतरा रहे हैं। साथ ही महागठबंधन खेमा में मुख्यमंत्री के लायक कोई भी चेहरा मौजूद नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार ने 15 वर्षों में जो तरक्की की है उससे जनता बेहद ही उत्साहित और खुश है। साथ ही एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता सौंपने के लिए संकल्प कृत है।