पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सहरसा, मधेपुरा, मुरलीगंज, पूर्णिया कोर्ट और जानकीनगर स्टेशन को मॉडल स्टेशन घोषित करने की मांग रेलमंत्री सुरेश प्रभु से की है। उन्होंने रेलमंत्री से मुलाकात की और कोसी व सीमांचल की रेल परियोजना के संदर्भ ज्ञापन भी दिया। साथ ही, लंबित परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने का आग्रह किया।
रेलमंत्री से मुलाकात के बाद श्री यादव ने पत्रकारों से कहा कि इन स्टेशनों से हजारों यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है और देश के सभी प्रमुख शहरों के लिए गांडि़यां खुलती हैं। लेकिन इन स्टेशनों पर नागरिक और प्रशासनिक सुविधाओं का अभाव है। इससे परेशानी होती है। मॉडल घोषित होने से इन स्टेशनों का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने कोसी और सीमांचल की रेल परियोजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पहल से कई नयी परियोजनाओं को बजटीय प्रावधान में शामिल किया गया। मधेपुरा रेल कारखाने का निर्माण कार्य शुरू हुआ।
सांसद ने कहा कि कोसी में रेलवे का जाल बिछा कर विकास को गति दी जा सकती है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और व्यापारिक गतिविधियां शुरू होंगी। उन्होंने रेल लाइनों का अमान परिवर्तन, नई रेल लाइन, गाडि़यों का विस्तार, यात्री सुविधाओं पर भी रेलमंत्री से चर्चा की।