पटना 21 जून 2020 बॉलीवुड में अपनी मेहनत के दम पर बिहार को गौरवान्वित करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत तो अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके चाहने वालों का दुख कम नहीं हुआ है। यही वजह है कि फ़िल्म कलाकार हो या कोई और लगातार उनके पटना आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी रहे हैं। आज भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर गुंजन सिंह भी उनके आवास पर गए। वहां उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि हमने एक नायाब हीरा खो दिया।
गुंजन वहाँ सुशांत के पिताजी समेत अन्य परिजनों से भी मिले और ईश्वर से दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को सबल देने की कामना की। गुंजन ने कहा कि सुशांत एक प्योर सोल था, जिसकी कदर बॉलीवुड नहीं कर पाया। मुंबई में तो कई लोग काम करते हैं, मगर सुशांत उनमें सबके सबसे ज्यादा चहेते थे। जब से मैंने ये खबर सुनी थी, मुझे भरोसा ही नहीं हुआ। आज भी लगता है कि जब सिनेमाघर खुलेंगे, तो सुशांत को हम देख पाएंगे। मगर ये अब सम्भव नहीं। वो चला जरूर गया, लेकिन आम जनमानस में उनकी कृति अमर है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत के घर जाकर दी श्रद्धांजलि, कहा – हमने नायाब हीरा खोया है
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2020/06/Gunjan-Singh-in-Sushant-Hou.jpg)