गर्व- पटना के जुबिन कई सुपर हिट गानों को मुनव्वर के साथ अपनी आवाज दी, और हो गये वायरल। बिग बी ने भी अपने सोशल मीडिया पर किया अपलोड और की तारीफ़

पटना से मानस कपूर की रिपोर्ट

पटना। जब किसी कलाकार की तारीफ लोग करते हैं तो वह निश्चित तौर पर गर्व की बात होती है। अगर उस कलाकार की तारीफ खुद सदी के महानायक करें तो उस कलाकार के साथ-साथ पूरा शहर भी गौरवान्वित महसूस करता है। ऐसा ही हुआ है पटना के जुबिन सिन्हा के साथ। उन्होंने मुनव्वर अली के साथ मिलकर कुछ गाना गया और हो गए वायरल। सदी के महानायक बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने गायक कंपोजर जुबीन सिन्हा और मुनव्वर अली के गायन की तारीफ की है।

जुबीन सिन्हा और मुनव्वर अली का गाया कुछ युगल गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन दोनों ने सत्तर और अस्सी के दशक में सुपरहिट गीतों को अपनी आवाज में गाया है। जुबीन सिन्हा ने जहां लीजेंडरी गायक किशोर कुमार के गाए सुपरहिट गीतों को अपनी दिलकश आवाज में पिरोया है वही मुनव्वर अली नवाज की दुनिया के बेताज बादशाह कहे जाने वाले मोहम्मद रफी के गीतों को अपनी सुरमई आवाज से यादगार बना दिया है।

दोनों युगल जोड़ी ने “ये  क्या हुआ कैसे हुआ”, “छूकर मेरे मन को”, “जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मुकाम”, “तुमने मुझे देखा होकर मेहरबान”, “एहसान तेरा होगा मुझ पर”, “लिखे जो खत तुझे”, “रिमझिम गिरे सावन”, “क्या हुआ तेरा वादा”, “एक अजनबी हसीना से यूं मुलाकात हो गई”, “तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम”, “यह दोस्ती हम ना तोड़ेंगे”, जैसे गीत को गाकर लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली है।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी जुबीन मुनव्वर के गाए गीत का अंदाज बेहद पसंद आया है। बिग बी ने सोशल मीडिया पर गाने को अपलोड करते हुए लिखा “बीट्स, रिदम, हर्ट बीट” एक शब्द बदल जाए, सुर बदल जाए, पर धड़कन एक, जय हिंद। अमिताभ बच्चन से गाने को मिल रही प्रशंसा से जुबीन और मुनव्वर अभिभूत है।

मूल रूप से बिहार के पटना सिटी के हाजी गंज मोहल्ले के रहने वाले जुबिन ने हमारे बिहार पत्रिका संवाददाता मानस कपूर को बताया कि इन्होने मिलकर सत्तर और अस्सी के दशक के सुपरहिट गानों का चयन किया और उसे एक गीत में पिरोया। जी म्यूजिक और सोनी पिक्चर के साथ कई गाने कर चुके जुबिन ने बताया कि इस गाने को यूं तो काफी प्रशंसा मिली है, लेकिन महानायक अमिताभ बच्चन ने जब इसकी तारीफ की तो उनके लिए सपना पूरा होने जैसा है।

उन्होंने कहा कि उनकी और मुनव्वर अली की जोड़ी काफी सराही जाती है और उन्होंने इससे पूर्व जी म्यूजिक के लिए दोस्ताना गाना है किया था जो लोगों को बेहद पसंद आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *