कभी बारिश, कभी उमस-सेहत का रखें ध्यान

Tips-For-Skin-Care-During-Rainy-Season

मानसूनी बीमारियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। डेंगू, मलेरिया, डायरिया व टाइफॉइड के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार सेहतमंद रहना है तो संतुलित भोजन खाएं और उबला हुआ पानी पिएं।

मानसून में होने वाले रोगों को हवा, पानी और मच्छर से होने वाले रोगों की श्रेणियों में बांटा जाता है। मानसून संबंधी रोग उन लोगों को अधिक होते हैं, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को इस संबंध में खास एहतियात रखने की जरूरत होती है।

पानी से होने वाले रोग गेस्ट्रोएनट्राइटिस: बार-बार डायरिया होना गेस्ट्रोएनट्राइटिस का प्रमुख लक्षण है। 24 घंटे के भीतर तीन या उससे अधिक बार पतले दस्त होने के अलावा इस स्थिति में उलटी आने, चक्कर आने, पेट में मरोड़, सिरदर्द व तेज बुखार के लक्षण भी देखने को मिलते हैं। पीलिया: पीलिया में त्वचा पर सफेदी व आंखों में पीलापन दिखायी देता है। इस स्थिति में पेशाब व मल का रंग गहरा पीला हो जाता है। उपाय: उबला हुआ या क्लोरिनेटेड पानी पिएं। ताजे फल-सब्जियां व घर में बना हुआ खाना खाएं। सड़क किनारे बिकने वाले खुले में रखे खाद्य पदार्थों को खाने से परहेज करें। ठंडे पानी की रेहडि़यों, रेस्तरां व होटल इत्यादि में इस्तेमाल की जाने वाली बर्फ भी संक्रमण का प्रमुख कारण है। उबला हुआ या बोतल बंद पानी ही पिएं। खाने से पहले व शौचालय जाने के बाद हाथ जरूर धोएं।

मच्छर से होने वाली बीमारियां डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया: इसमें103 डिग्री तक तेज बुखार होने के साथ शरीर दर्द, उलटी व सिरदर्द के लक्षण देखने को मिलते हैं। इस वजह से आंखों में दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते, खारिश और मांसपेशियों में कमजोरी भी होती है। मलेरिया मंे ठंड व ठिठुरन होती है और चिकुनगुनिया में सूजन व अकड़न के अलावा जोड़ों व मांसपेशियों में असहनीय दर्द होता है। उपाय: घर के आसपास बारिश का पानी एकत्र न होने दें। सुबह व शाम के समय घर के दरवाजे व खिड़कियां बंद रखें। स्प्रे, कॉइल्स, मच्छर से बचाने वाली क्रीम, लिक्विड्स या मच्छरदानी का नियमित इस्तेमाल करें।

हवा से होने वाले रोग जुकाम व इन्फ्लुएंजा बारिश के साथ सामान्य जुकाम व इन्फ्लुएंजा का संक्रमण तेजी से फैलता है। आमतौर पर संक्रमण के संपर्क में आने के दो से तीन दिन बाद सामान्य जुकाम के लक्षण नजर आते हैं। गले में खराश, सांस लेने में परेशानी, साइनस में सूजन, छींक, खांसी, सिरदर्द, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, पसीना आना व हर समय थकावट देखने को मिलती है। उपाय: छींक व खांसते समय मुंह कवर करें। रुमाल की जगह टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। टिश्यू पेपर को इस्तेमाल के तुरंत बाद डस्टबिन में डाल दें। साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।

मानसून में इनसे करें दोस्ती तुलसी: रोज तुलसी की पत्तियां खाने से वायरल बुखार, कफ व जुकाम से लड़ने की शारीरिक क्षमता बढ़ती है। आप तुलसी की पत्तियों को सलाद में मिला कर खा सकते हैं। इन्हें धोकर गुड़ व चीनी के साथ लेना भी अच्छा रहता है। लहसुन: शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने और टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर का रास्ता दिखाने में लहसुन को महारत हासिल है। लहसुन को सूखा भून कर खा सकते हैं और सब्जी व सूप में डाल सकते हैं। कड़वे व खट्टे खाद्य पदार्थ: करेला व मेथी आदि स्वाद में भले ही कड़वे हों, पर सेहत के लिए फायदेमंद हैं। इसी तरह इस मौसम में खट्टे खाद्य पदार्थों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ेगी। आम: मानसून के दौरान अपनी डाइट में आम को भरपूर मात्रा में शामिल करें। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और रोगों से लड़ने में मदद करता है। आम त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करता है और पाचन भी ठीक रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *