बिहार पत्रिका / मानस कपूर
ईद को लेकर पुरे सूबे में उत्साह का माहौल है। इसे लेकर प्रशासन भी चौकस है। इसी क्रम में पटना सिटी के चौक थाना के अंतर्गत शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी।
पटना सिटी में आयोजित शांति समिति की बैठक रविवार को आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता चौक थाना अध्यक्ष टी एन तिवारी ने किया और संचालन अपर थाना अध्यक्ष कृष्णा कुमार ने किया। बैठक में विधि व्यवस्था और आपसी सद्भाव कायम रखने पर विस्तृत चर्चा ई गयी।
बैठक में विधि व्यवस्था एवं सोशल डिस्टेंस तथा भाईचारा एवं आपसी सद्भाव पर सदस्यों ने अपने विचार दिए।
इस बैठक में शांति समिति के सदस्य रामजी योगेश, संजीव देवड़ा, अंजू सिंह ,हरिमोहन यादव, आलोक रंजन, प्रफुल्ल पांडे, ओम प्रकाश पासवान, प्रदीप काश, संजीव यादव, मानस कपुर, रंजीत पटेल, विनोद सिन्हा, विनोद अवस्थी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।