पटना :पिछले दिनों पटना के कंकडबाग इलाके में हुए महिला बैंक अधिकारी के हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था | आज एस आई टी की टीम ने हत्या के मुख्य आरोपी , महिला के पति को पटना एअरपोर्ट से गिरफ्तार कर कर लिया | पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फ़ोन को सर्विलांस पर रखा था , जैसे ही पता चला कि आरोपी पटना एयरपोर्ट पर है, पुलिस ने तुरंत कार्यवाई करते हुए मृत महिला के पति को अपने गिरफ्त में ले लिया और तेजी से एअरपोर्ट से निकल गई , मौके पर मृतिका की परिजन भी मौजूद थे | बताते चलें कि पिछले दिनों बैंक अधिकारी चारुलता की नर्मम हत्या कर दी गई थी , बदबू से परेशान हो कर पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी तो दरवाज़ा तोड़ कर शव बरामद किया गया | पुलिस मामले की जांच कर रही है | महिला के मौत से परिजनों में दुःख की लहर है |
महिला बैंक अधिकारी के हत्या का आरोपी पटना एअरपोर्ट से गिरफ्तार:
