26 जनवरी को छपरा जिले के देवरिया के मैकडोनल्ड हाई स्कूल के प्रांगण में स्पेक्ट्रम महामेधा टैलेंट सर्च अभियान सेमिनार

मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाले बिहार के सर्वश्रेष्ठ संस्थान स्पेक्ट्रम की तरफ से बिहार के 38 जिले में प्रारंभ किए गए महामेधा टैलेंट सर्च अभियान के तहत छपरा जिले के तरैया में 26 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे से मैकडोनाल्ड हाई स्कूल देवरिया के प्रांगण में कैरियर सेमिनार का आयोजन किया गया है. जिसमें छपरा जिले के बच्चे भाग लेकर मेडिकल और इंजीनियरिंग के तैयारी संबंधी समस्याओं का एक्सपर्ट से सीधा समाधान कर पाएंगे. आयोजित सेमिनार में इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र भाग लेंगे जिन्हें उनके मैदा के आधार पर तत्काल स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी इस अवसर पर आयोजित समारोह में जिले के पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा.

स्पेक्ट्रम मैथमेटिकल ओलंपियांड 2020 के माध्यम से स्पेक्ट्रम एकेडमी एडुसोल्यूशन बिहार के जिलों में तलाश रहा है मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने की मंशा रखने वाले प्रतिभा संपन्न छात्रों को जो आर्थिक कारणों से डाक्टर और इंजीनियर बनने से वंचित रह जाते हैं। बिहार के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों की टीम जिसमे बिहार के टॉप शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा (dkm sir) मैथ, कुमार सौरभ(krs sir) फिजिक्स, एम करीम केमिस्ट्री, सुरेंद्र जायसवाल (sj sir)केमिस्ट्री प्रभात कुमार (pk sir)बायोलॉजी शामिल है, बिहार के जिलों में टैलेंट सर्च अभियान चलाकर प्रतिभा संपन्न छात्रों को तलाश रहे, जिन्हें स्पेक्ट्रम एकेडमी एडु सॉल्यूशन बोरिंग रोड पटना में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराई जाएगी।इस महा टैलेंट सर्च अभियान में इस वर्ष सीबीएसई आईसीएसई बिहार बोर्ड में दसवीं की परीक्षा देने वाले छात्र शामिल हो सकते हैं जिनके लिए बिहार के 38 जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है।
इस महा टैलेंट सर्च अभियान का इवेंट पार्टनर अरनव मीडिया एंड इंटरटेनमेंट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *