पृथ्वीराज चव्हाण ने दिया सीएम पद से स्तीफा, बीजेपी ने राष्ट्रपति शासन की मांग की

महाराष्ट्र की राजनीतिक खलबली के बीच एक बड़ी खबर है. मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से करीब दो हफ्ते पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एक दिन पहले एनसीपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद चव्हाण सरकार अल्पमत में आ गई थी. सीएम चव्हाण ने आज राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपा.
cm chauhanएनसीपी के समर्थन वापसी के बाद मुख्ममंत्री चव्हाण ने राज्यपाल सी वी राव को इस्तीफा सौंपा. बीजेपी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
खुलकर सामने आई अनबन
महाराष्ट्र की राजनीति में उथलपुथल के बाद पहले दिन यानी शुक्रवार को भी काफी गहमगहमी रही. गठबंधन के अंदर की अनबन खुलकर सामने आ गई और सभी दलों ने अपनी-अपनी नीयत साफ साबित करने की कोशिश की.
शिवसेना बीजेपी को महाराष्ट्र का दुश्मन बता रही है तो बीजेपी शिवसेना पर छोटी पार्टियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगा रही है. ऐसी ही कहानी कांग्रेस और एनसीपी के बीच भी चल रही है. शरद पवार ने ट्वीट किया है, ‘हमारी पार्टी और कांग्रेस के बीच कई मसले आ गए थे और इसलिए अलग होने का बड़ा कदम उठाना पड़ा.’
कांग्रेस-एनसीपी के अलग होने का असर मौजूदा सियासत पर भी नजर आ रहा है. बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने राज्यपाल से मुलाकात की और महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *