‘मलंग’ का ट्रेलर लॉन्च

मुंबई :-सोमवार की दोपहर टी सीरीज, भूषण कुमार के प्रॉडक्शन में तैयार अनिल कपूर, दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू स्टारर फिल्म ‘मलंग’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर अनिल कपूर ने ‘मलंग’ से जुड़ने की अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए बोले कि ‘फिल्म मलंग की मेरी जर्नी की शुरुआत लव रंजन के फोन कॉल के साथ शुरू हुई, लव ने मुझे फोन कर कहा कि वह मुझे एक स्क्रिप्ट सुनाना चाहते हैं, जिसे मोहित सूरी डायरेक्ट करेंगे। मोहित के साथ पहले भी मिल चुका हूं, लेकिन साथ काम करने का अवसर नहीं मिला। स्क्रिप्ट सुनकर मैं थोड़ा कन्फ्यूज हो गया था, मोहित सूरी टाइप की स्क्रिप्ट थी। वैसे मैं कहानी सुनने के बाद कुणाल खेमू वाला रोल करना चाहता था, लेकिन लव रंजन, फिल्म के राइटर और मोहित मुझे, जो रोल मैंने किया है, उसके लिए अप्रोच कर रहे थे। मेरा मन कुणाल वाले रोल में अटक गया था, लेकिन इन सबकी बातों को मानकर मैंने वह रोल किया, जो फिल्म की पूरी टीम चाहती थी।’

 ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म ड्रग्स और सीरियल कीलिंग के आसपास घूमेगी। फिल्म जहां, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, वहीं… अनिल कपूर पुलिस ऑफिसर के दमदार रोल में नजर आएंगे। कुनाल खेमू का भी काफी खतरनाक किरदार है। यह फिल्म 7 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *