बिहारः बिहार में गरमाई राजनीति, RJD और JDU के बीच शुरु हुआ पोस्टर वॉर

बिहार में इस साल चुनाव होने हैं। अक्टूबर से नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। बिहार में चुनाव से पहले ही जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। पिछले दिनों एक पोस्टर लगा था जिसमें गिद्ध तो दूसरी तरफ कबूतर की तस्वीर छपी हुई थी।इसी बीच सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइडेट (जदयू) ने पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए हैं , जिसमें आरजेडी के शासन को कुशासन और जेडीयू के शासन को सुशासन के रूप में दिखाया गया है। नए साल में पटना के चौराहों पर नीतीश कुमार बनाम लालू-राबड़ी के शासन का पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस पोस्टर में लालू यादव अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ में दिखाई दे रहे हैं. जिसमें राबड़ी देवी लालू यादव के कानों में कुछ कहती हुई नजर आ रही हैं, और इस पोस्टर में लालू के शासन को कुशासन के रूप में दिखाया गया है. इस पोस्टर में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जदयू के 15 सालों की तुलना की गई है। पोस्टर के जरिए जदयू ने राजद से उनके शासन के 15 सालों का हिसाब मांगा है। उसने पोस्टर में जदयू के 15 साल के शासन के दौरान किए गए कार्यों को दिखाया है। पोस्टर में लिखा है- ‘हिसाब दो, हिसाब लो’।

इस पोस्टर में लालू की फोटो के साथ खराब सड़कें, गाय, भैंस के साथ लालू का कार्टून दिख रहा है, जबकि नीतीश कुमार के फोटो के साथ फ्लाइओवर बने हुए हैं। जिसपर तेजी से गाड़ियां चल रही हैं। बच्चियां साइकिल से विद्यालय जा रही हैं और बिजली की कोई कमी नहीं है। बिजली के बल्ब के सामने लालटेन की जरुरत नहीं रही। सड़कें, ओवरब्रिज, रौशनी की तस्वीरें छपी हैं। हालांकि अभी ये पता नहीं लग पाया है कि ये पोस्टर्स किसने लगवाए हैं। इस पोस्टर में निवेदक या बनवाने वाले का पता ठिकाना नहीं दिया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *