पटना जिला प्रशासन द्वारा पप्पू यादव के अघोषित नजरबंदी को गैर जम्हूरी और CAA आंदोलन को कुंद करने का अमल है

नाजिम ईमारत -ए-शरिया ——— जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने आज फुलवारी शरीफ मे ईमारत ए-शरिया बिहार उड़ीसा झारखंड के नाजिम जनाब मौलाना शिब्ली कासमी से मुलाकात कर नागरिकता संशोधन अधिनियम की वापसी , एन आर सी लागू नहीं करने तथा बेटी बचाने की मांग को लेकर वामपंथी दलों और जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बिहार बंद की सफलता के लिए अमीरे शरियत मौलाना वली रहमानी के सहयोग और उनके द्वारा दिए गए समर्थन के लिए ईमारत शरिया का आभार और शुक्रिया प्रकट किया ।

एजाज ने आगे बताया कि ईमारत-ए शरिया के नाजिम मौलाना शिब्ली कासमी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पटना जिला प्रशासन के द्वारा राजनीतिक गतिविधियों को रोके जाने तथा उन्हें अघोषित रूप से नजरबंद किए जाने की कार्रवाई को एनआरसी, सी ए ए तथा बेटी बचाने के मुद्दे पर उनके द्वारा किए जा रहे आंदोलन को रोकने की कार्रवाई को गैर जम्हूरी अमल तथा अमन पसंद आवाम के हक मे किये जा रहे हैं आंदोलन और संघर्ष को दबाने वाला और कुंद करने वाला अमल बताया। और कहा कि पप्पू जी ने जिस तरह से मूल्क और अमनपसंद आवाम के हक में नागरिकता संशोधन अधिनियम की वापसी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई और आंदोलन की है यह एक मजबूत और बेहतर कदम है ।इन्होंने पप्पू जी से (दूरभाष) मोबाइल पर बात करके इन्हें इस बात के लिए मुबारकबाद दी कि वह बहुत ही मजबूती के साथ मुल्क के मवाद में आंदोलन कर रहे हैं यह एक जरायतमंदाना और साहसिक कदम है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *