तेज प्रताप ने एक बार फिर अपना लुक बदल लिया है। तस्वीर में वे टीका लगाकर हरे रंग की टोपी पहने नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप ने अपने बालों को भी बड़ा कर लिया है।

तेज प्रताप ने अपने बालों को भी बड़ा कर लिया है. दरअसल राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज थी. इस बैठक के बाद तेज प्रताप ने अपनी तस्वीर शेयर की है।
तेज प्रताप ने लिखा, राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में अगले वर्ष बिहार के कुरुक्षेत्र में अपने अर्जुन तेजस्वी को विजयी रथ पर सवार करने के लिए संकल्प लिया।राजद अभी से ही बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।