काबुल: काबुल में आज हुए दो बम धमाकों में कम से कम 80 लोग मारे गए और 231 अन्य घायल हो गये.
अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आईएस का यह पहला बड़ा हमला है| चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ी अमाक़ न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक दो लड़ाकों ने काबुल में “शिया समुदाय की भीड़ में विस्फोटकों की बेल्ट से धमाका किया.”धमाके उस समय किये गये जब बड़ी संख्या में हजारो शिया समुदाय के लोग करोड़ो डॉलर की लागत से बिछायी जा रही बिजली की लाइन को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे|
गृहमंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हमले में 80 लोग शहीद हुए हैं और 231 अन्य घायल हुए हैं.’’
‘‘प्राथमिक सूचना के आधार पर हमला तीन आत्मघाती हमलावरों ने किया. तीसरे हमलावर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया.’’ अधिकारियों ने बताया कि घायलों के कारण शहर के अस्पतालों में जगह नहीं है|