पटना,19 नवंबर। ब्रह्मभट्ट संघ (बी. बी. एस.) परिवार द्वारा 17 नवंबर 2019 को दिल्ली में हुए आयोजित वार्षिकोत्सव महासम्मेलन में अपना लाइव न्यूज़ के चीफ एडिटर मनन गोस्वामी द्वारा वेब मीडिया के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के साथ-साथ बी.बी.एस. परिवार एवं समाज के प्रति समर्पण के भाव को देखते हुए सहृदय सम्मानित किया एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बी.बी.एस. परिवार ने मनन गोस्वामी जी को दिये सम्मान में अपने स्वजातीय समाज का प्रधानमंत्री बताया और खूब नवाजा।
बी. बी. एस. के संस्थापक भाई प्रदीप शर्मा का उद्देश्य समाज के गरीब, निर्धन,पिछड़े, लाचार एवं मूलभूत बुनियादी सुविधाओं से वंचित व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना है। बी.बी.एस. के पदाधिकारी एवं समाज के अपेक्षित व्यक्तियों के कर्तव्यनिष्ठा एवं सहयोग से संघ अपने लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है और होता रहेगा। जिससे शिक्षित,सेवित, सुसज्जित एवं आर्थिक रूप से समृद्ध नवनिर्माण समाज की स्थापना की जा सकती है। अपना लाइव न्यूज़ परिवार ब्रहम भट्ट संघ के उद्देश्यों के पूर्ति की सफ़लता का कामना करती है।