bike “Harley-Davidson” को पटना के बाजार से purchase कर पुरे बिहार -झारखण्ड में तहलका मचा दिया

“मनुष्य के लिए असंभव कुछ भी नहीं ” इस कथन को एक बार पुनः सत्य साबित किया, जदयू नगर निकाय के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नितिन कुमार ने 
गौरतलब है कि विगत वृहस्पतिवार को 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के युवा प्रत्यासी एवं जदयू नगर निकाय के प्रदेश उपाध्यक्ष  नितिन कुमार ने अमेरिकन कंपनी के सुप्रसिद्ध bike “Harley-Davidson” को पटना के बाजार से purchase कर पुरे बिहार -झारखण्ड में तहलका मचा दिया,,
विदित हो कि बिहार -झारखण्ड में इस कम्पनी के प्रथम ग्राहक के रूप में नितिन कुमार सामने आए है इन्होने इस motor vichle के लिए तक़रीबन 22 लाख रूपये का भुगतान किया है l
इस मौके पर माननीय नितिन जी ने कहा कि इंसान अपने कर्म और ईमानदारी से जाना जाता है, अच्छे कपड़े तो माँल के पुतले भी पहने रहते है
आपको बता दें कि श्री कुमार का परवरिश गया जिले के एक छोटे से कस्बे में हुआ, चुकि ये अत्यंत सामान्य परिवार से तालुक रखते थे और इनके बाल्यकाल में ही पिता का देहांत हो जाने के कारण परिवार कि सम्पूर्ण जिम्मेदारी इनपर आ गयी थी,,
ऐसे में न सिर्फ इन्होने अपने परिवार को आर्थिक तंगी से आजादी दिलाई वरन इन्होने सफलता की एक नयी परिभाषा को भी रेखांकित किया,
आज उत्तरी भारत में नितिन कुमार का पहचान सबसे सफल बिज़नेस मैन और एक प्रखर विचारधारा वाले समाजसेवी के रूप में होता है ।
सम्भवतः इन्होंने उन युवाओं में एक विशेष प्रकार की ऊर्जा का समावेश किया है जो चंद मुश्किलें और कठिनायों से घबराकर अपना भविष्य गलत पथ कि ओर अग्रसर कर देते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *