बिहार ही नहीं पूरे देश मे दावा तो ये किया जाता है कि युवाओं के प्रतिभा को उबारने के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर बहुत सारे कार्य किए जाते हैं

बिहार ही नहीं पूरे देश मे दावा तो ये किया जाता है कि युवाओं के प्रतिभा को उबारने के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर बहुत सारे कार्य किए जाते हैं

लेकिन हकीकत इससे काफी अलग हैं आज भी एक प्रदेश के होनहार बच्चे उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा या फिर कहें रोजगारपरक शिक्षा को हासिल करने के लिए आज दूसरे प्रदेशों पर आश्रित रहते हैं ,

इतना ही नही आज हमारे देश हजारों विद्यार्थी बड़ी बड़ी डिग्रियाँ हासिल करने के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहने को विवश हैं आखिर ये हालात कैसे और कबतक सुधरेगे ये कहना कठिन है |

इस गंभीर विषय पर हमने बात की मैनेजमेंट एजुकेशन मे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मनीष रौशन से जो फिलहाल बिहार के 13 विश्वविद्यालय के उच्च शिक्षा मे बदलाव लाने का विड़ा उठाया है , इनकी माने तो वो बिहार के मैनेजमेंट एजुकेशन और बिजनस इंडस्ट्री को एक प्लैटफ़ार्म पर लाने की कोशिश कर रहे हैं

ताकि इन विश्वविद्यालय से निकले बच्चों को आसानी से स्थायी रोजगार मिल सके और नौकरी मिलने के बाद उन्हे ये चिंता भी ना सताये की उनकी नौकरी कब चली जाएगी ,इतना ही नहीं उनके वेतन मे भी समय समय पर बढ़ोतरी भी होती रहे | वभी दूसरी तरफ मनीष का ये भी कहना है कि वो बिहार के इंडस्ट्री को भी मजबूती देना चाहते है ताकि उनके यहाँ काम करने वाले उन्हे बीच मझधार मे छोडकर ना भागे और उनका बिज़नस तीव्र विकास कर सके |
मनीष ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है की युवाओं को 21 वीं सदी के कौशल से प्रशिक्षित किया जाय और इसके लिए इन्होंने अपने दस साल के रिसर्च के बाद professional pattern of management (PPM) का ईजाद किया है जिसके माध्यम से ये युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा के साथ साथ बिज़नस इंडस्ट्री को भी बुलंदी तक पहुंचाना चाहते हैं और इसकी शुरुआत ये अपना गृह प्रदेश बिहार से किया है जिसे पूरी दुनिया तक पहुंचाने का इनका लक्ष्य हैं | इसके लिये इन्होने बिहार के कई बड़े महाविद्यालयों मे वर्कशॉप का सफल आयोजन भी किया है और आगे भी करने की योजना बना रखी है |
वही दूसरी ओर उद्योग जगत को सुधारने ,मजबूती देने और बुलंदी तक पहुंचाने के लिए मनीष मे beauty and wellness industry नाम से एक कार्ययोजना बनाई है जिसको लेकर वो बिहार इंडस्ट्री एसोसिएसन के कई उद्योगपतियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं |

सचमुच अगर मैनेजमेंट वैज्ञानिक मनीष रौशन की पहल रंग लायी तो एक बार फिर बिहार से युवा और उद्योग क्रांति होगी जो पूरी दुनिया मे धूम मचा देगी | बिहार ही नहीं पूरे भारत की अर्थ व्यबस्था मे सुधार होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *