फेसबुक से शुरू हुआ प्यार प्रेमी के दरवाजे पर अनशन तक पहुँचा। राजधानी पटना से प्यार में धोखा खाई प्रेमिका बिहार के मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी में प्रेमी के घर पर अपने हक को लेकर अनशन पर बैठ गई है। युवती का कहना है कि प्रेमी ने गर्भ ठहरने पर शादी का वादा कर गर्भपात कराया। गर्भपात होते ही वह अपना वादा भूल गया है। कभी साथ जीन-मरने की कसमें खाने वाला प्रेमी अब पहचानने से भी इंकार कर रहा है। युवती के अनशन की खबर मीडिया और गाँव में जंगल के आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं। मामला तुल पकडता देख लड़के के परिजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए।सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुँच गई है। पटना के परसा बाजार की रहने वाली युवती यामू कुमारी की पहचान फेसबुक पर मधुबनी के अंधराठाढ़ी बाजार में प्रभा कृषि केंद्र चलाने वाले राजीव चौरसिया से हुई। पहले दोस्ती फिर इस दोस्ती को इनवक्स ने प्यार के मुकाम तक पहुँचाया। फिर दिल्ली में शादी,गर्भवती होने पर विधिवत शादी का वादा और गर्भपात। प्रेमिका के संपर्क करने पर अपने आप को व्यस्त बताना। नतीजा यामू अपने पति राजीव को खोजने के लिए मधुबनी आ गई। काफी खोजबीन के बाद उसने राजीव के घर का पता लगा लिया। यामू ने महिला थाने में राजीव के खिलाफ मामला दर्ज कराया, लेकिन कोई न्याय नहीं मिला।
फेसबुक से शुरू हुआ प्यार प्रेमी के दरवाजे पर अनशन तक पहुँचा।
