महागठबंधन अगले माह से विधानसभा चुनाव का साझा प्रचार अभियान शुरू करेगा। ये महागठबंधन नीतीश के जदयू,लालू के राजद के और कांग्रेस,एनसीपी से बना है। रविवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने स्टेट गेस्ट हाउस में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह के साथ बैठक की। इसी में अगस्त से साझा प्रचार शुरू करने निर्णय लिया गया। बाद में शरद ने 7 सर्कुलर रोड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और 10 सर्कुलर रोड में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से अलग-अलग बातचीत की।
जदयू का चुनावी अभियान जुलाई में समाप्त हो जाएगा। पार्टी फिलहाल विधानसभा सम्मेलन कर रही है। हर घर दस्तक अभियान का दूसरा चरण 21-30 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद महागठबंधन के नेता चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने के साथ-साथ सीटों के बंटवारे के लिए समझौते को अंतिम रूप देंगे। नीतीश, लालू और कांग्रेस के बड़े नेताओं की साझा सभाएं भी होंगी।