बीएसएनल कर्मी की गोली मारकर हत्या घर के बाहर दरवाजे पर

बीएसएनल कर्मी की गोली मारकर हत्या घर के बाहर दरवाजे पर।

समस्तीपुर बिहार।

बीएसएनल कर्मी चौधरी अभय शंकर सिंह उर्फ चंदन सिंह की गोरी मारकर हत्या उनके घर के दरवाजे पर हीं कर दी गयी। उनकी उम्र 46 वर्ष बतायी जा रही है। उनके पिता श्री आगेंदर नारायण सिंह थें। वे कर्पूरीग्राम, थाना मुफस्सिल के रहने वाले थे, लेकिन अभी वो ग्राम परतापुर थाना कल्याणपुर में स्वर्गीय अवधेश झा के मकान में किराये पर पूरे परिवार के साथ रहते थे।
शाम में वे लगभग 8 बजे खाना खा कर घर के बाहर निकले और किसी से बात करने लगे। इतने में एक बाइक पर सवार तीन लोग आये और इनपर गोली चलाना शुरु कर दिया। जिसमें दो गोली इनको लगी और वही पर गिर गए।
तत्काल लोगो द्वारा उनको सदर अस्पताल समस्तीपुर लाने के क्रम में उनकी मौत रास्ते में ही हो गई।
परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नही है पुलिस जाँच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *