पटना राजेंद्र नगर के वैशाली चौक पर दूसरे मेडिकल मेगा कैंप चालू

राजेंद्र नगर के वैशाली चौक पर दूसरे मेडिकल मेगा कैंप चालू

पप्पू यादव ने सांसदों और विधायकों के लिए राइट टू रिकॉल कानून बनाने की मांग केंद्र सरकार से ने की है

जन अधिकार पार्टी के नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा संचालित दूसरा मेगा मेडिकल कैम्प का शुभारंभ सोमवार को राजेंद्र नगर के वैशाली गोलंबर पर किया गया। इसका उद्घाटन फीता काटकर असंगठित मजदूर  श्याम बाबू ने किया।

उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जल कर्फ्यू की स्थिति ने कंकडबाग, राजेंद्र नगर,  गोला रोड,  राजीव नगर पाटलीपुत्रा काॅलोनी,  नेपाली नगर समेत दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव ने अमीरी-गरीबी के फर्क को समाप्त कर दिया और ऐसा लगा कि सरकार और नेता मौसम और भगवान पर भरोसा करके लोगों को जल कैदी बनने पर मजबूर किये। हर घर और बच्चे के आंसू का भी नेताओं ने ख्याल नहीं रखा। गरीब और बच्चे के आंसू की हाय सियासतदानों को बर्बाद करेगी। अफसोस इस बात का है कि भाजपा और जदयू राजनीतिक जुगाड़ के लिये समझौता तो कर ली,  लेकिन पानी और जलजमाव के सवाल पर सियासत करने से बाज नहीं आ रही है। इसी सियासत ने आज पटना को बर्बाद कर दिया।  कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। सुशील मोदी और भाजपा की पटना के शहरी क्षेत्र में 30 वर्षों से प्रतिनिधित्व हैं,  लेकिन अफसोस तब होता है,  जब सुशील मोदी के पड़ोसी बच्चे ने रो-रो और गिडगिडाकर चीखते रहा-अंकल बचा लो,  लेकिन मोदी जी पत्नी और बहन के साथ बिना देखे सरकारी मोटरवोट पर बैठकर निकल गये। उसके बाद अपने कर्मचारी और पड़ोसी को भी मुसीबत में देखना मुनासिब नहीं समझा। मैंने स्वयं उनके कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी के साथ ही पड़ोसियों को खाना-दूध और जरूर सामान पहुंचाते रहे और फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाते रहे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार माफिया और नवरत्न अधिकारियों के प्रभाव में हैं,  जिसकी वजह से यह आफत आई। जिनको राजनीति करनी है, करें। मुझे तो सिर्फ संकट में जी रहे लोगों के साथ खड़ा रहना है।

दूसरे मेगा मेडिकल कैंप में जो भी बीमार आएंगे,  उनका इलाज निःशुल्क होगा। दवा भी निःशुल्क दिया जा रहा है। राज्य सरकार को बीमा कंपनियों से बात करके जो लोगों की क्षति हुई है,  उसका केरल सरकार की तरह क्षतिपूर्ति दिलाये। साथ ही, डाक्टरों के करोड़ों रुपये के बर्बाद हो चुके चिकित्सा उपकरणों का मुआवजा दे सरकार।
इन्होंने कहा कि पूरे पटना में जलजमाव की स्थिति के लिये जो सिवरेज और मास्टर प्लान, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट सहित विधायकों एवं सांसदों के 30 वर्षों में दुरुपयोग हुए कोषों की जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जायॆ। साथ ही उन्होंने को विधायक और सांसदों के लिये भी राइट टू रिकाॅल बिल शीतकालीन सत्र मे लाने की मांग की। क्योंकि जनता को इस स्थिति में लाने के लिये सिर्फ विधायक और सांसद ही जिम्मेदार है।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष  अखलाक अहमद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्याम सुंदर,  प्रदेश महासचिव सह सदस्यता प्रभारी संदीप सिंह समदर्शी के अलावा मेडिकल कैम्प के डाक्टरों की टीम में डाॅ रितेश कुमार,  डा राजीव कुमार, डा रंजीत सिंह,  डा प्रिय रंजन किशोर, डा अब्दुल राज्जिक,  डा एस आलम,  डा नमित कुमार, सहायिका पुष्पा देवी के अलावा स्वास्थ्य प्रभारी राकेश कुमार पंडित उर्फ मुन्ना भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *