मुजफ्फरपुर 05 सितंबर उड़ान द फर्स्ट स्टेप प्रेप/प्ले स्कूल

मुजफ्फरपुर 05 सितंबर उड़ान द फर्स्ट स्टेप प्रेप/प्ले स्कूल

स्कूल में आज शिक्षक दिवस बड़े ही जोश एवं उल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों के बीच शिक्षिकाओ ने केक काट कर तथा चॉकलेट बाँट कर खुशी के क्षण बिताय।बच्चों ने संगीत एवं नृत्य का भी आनंद लिया। फैंसी ड्रेस में कुछ बच्चे परियो जैसे कुछ स्पाइडरमैन कोई राजकुमार बन कर अपनी प्यारी अदाओ से सबका मन मोह रहे थे।स्कूल की निदेशिका डॉ अर्चना सिंह ने भी बच्चों के बीच काफी एन्जॉय किया।मैडम ने इस अवसर पर तमाम शिक्षकों को संदेश देना चाहा कि देश के नन्हे मुन्हे बच्चे मिट्टी के बर्तन के समान होते हैं।जिन्हें काफी सहेज कर सावधानी से रखना पड़ता है। कोमल मन के ऊपर जिस प्रकार की रेखा खीचेंगे वो रेखा जीवनपर्यन्त उनके साथ चलेगी।यही वो वक़्त होता है जब उनमे अच्छे संस्कारों की नीब डाली जाती है। एक अच्छा चरित्रवान संस्कारी शिक्षक या शिक्षिका अपने जीवन की सारी अच्छाई अपने विद्यार्थियों में उतारने की कोशिश करते हैं। जीवन के मूल्यों को, रिश्ते की मूल्यों को, समय तथा वस्तु के मूल्यों को समझना एवं उनका सदुपयोग करना भी हमारा कर्तव्य है। देश विदेश के संस्कृति से परिचय करना, भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ करना भी एक अच्छे शिक्षक के कर्तव्यों में शामिल हैं। मैडम का कहना है कि हम अपने बच्चों को पंख देंगे थोड़े से माता पिता के सहयोग से उड़ान आपके बच्चे भरेंगे।निश्चित ही हमारे बच्चे बड़े होकर एक मुकाम हासिल करेंगे और अपनी इस प्रारंभिक शिक्षा को जीवन भर नही भूलेंगे।
इस अवसर पर अनामिका मैडम, ऐश्वर्या मिस, वसुन्धरा मिस के साथ अभिषेक सर भी उपस्थित थे।

यह स्कूल आपके बच्चे की सुंदर भविष्य की कल्पना करके बच्चे के सर्वांगीण एवं सुदृढ़ विकास के लिए भी प्रतिबद्धता रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *