संवाददाता-विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड कार्यालय के सभागार मे चुनाव आयोग के निर्देश पर दो सितम्बर सोमवार से होने वाले विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीडीओ ने बीएलओ ,सुपरवाइजर व विभिन्न राजनीतिक पार्टियो के सदस्यों के साथ बैठक किया।प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में बीडीओ ने सभी उपस्थित बीएलओ से प्रत्येक बूथों की भौतिक स्थिति की जानकारी प्राप्त किया ।साथ ही कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा मिले विभिन्न दिशा निर्देश का अनुपालन अवश्य हो । 2 से 17 सितम्बर तक होने वाले मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य सत प्रतिशत पूरा करें ।उन्होंने बताया कि 8 और 15 सितम्बर को सभी बूथों पर स्पेशल कैम्प का आयोजन करना है।उन्होंने राजनीतिक पार्टी के सदस्यों को बताया कि वर्तमान चार बूथों को बदलने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया है । जिसमें बूथ संख्या 10 आंगनबाड़ी केंद्र जतरो को नव प्रावि जतरो,बूथ संख्या 16 आंगनबाड़ी केंद्र जमुआ को नव प्रावि जमुआ ,बूथ संख्या 45 आंगनबाड़ी केंद्र शिवपुर को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवपुर तथा बूथ संख्या 65 उप स्वास्थ्य केंद्र पिपरडीह को उत्क्रमित प्रावि पिपरडीह में बदलने का प्रस्ताव भेजा गया है।साथ ही जीपीएस सुनील कुमार ने बीएलओ को प्रपत्र 6 और 7 उपलब्ध कराया ।मौके पर- सुपरवाइजर-बिपिन कुमार सिंह,राजेन्द्र राम,कृष्णा तिवारी,राजनीति पार्टी भाजपा के राम लाला दुबे,राजेन्द्र पाण्डेय,सीताराम तिवारी,राम लखन चंद्रवंशी, कांग्रेस के कृष्णा तिवारी,बीएलओ-अविनाश दुबे,राजेश दुबे,उदय राम,जयप्रकाश, बासुदेव राम,करंजु पाल, उदय कुमार गुप्ता,प्रभात रंजन सिंह, प्रमोद कुमार सिंह,धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, बसंत पाण्डेय सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे।