ग्लोबल राज प्रोडक्शन हाउस ने मसरख के अनूप नारायण सिंह को किया आपने अगली फिल्म के लिए अनुबंधित

मशरख।मुंबई की फिल्म निर्माण कंपनी ग्लोबल राज प्रोडक्शन हाउस ने मसरख के अरना गांव निवासी टीवी पत्रकार अनूप नारायण सिंह को अपनी दो हिंदी और दो भोजपुरी फिल्मों को एक साथ अनुबंधित किया है।

ग्लोबल राज प्रोडक्शन हाउस के प्रमुख डॉ विजय राज सिंह छपरा के एकमा के सरयू पार गांव के निवासी हैं। जबकि कंपनी प्रमुख शैलेश कुमार से बनियापुर के पिपरा के निवासी हैं तथा बनियापुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। वह इन दिनों फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपनी कंपनी के माध्यम से भोजपुरी और हिंदी फिल्मों का निर्माण कर रहे है।

उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली भोजपुरी फिल्म सच्चाई हमार जिंदगी का प्रदर्शन इसी वर्ष छठ के समय होना है। अपने हिंदी फिल्म संविधान के लिए उन्होंने मसरख के अनूप नारायण सिंह अभिनेत्री पलक सिंह चांदनी प्रियंका महाराज गुंजन पंत श्यामली श्रीवास्तव रोहित राज यादव राजीव मिश्रा राकेश तिवारी अनिल पॉल अनु को एक साथ अनुबंधित किया है।

मसरख थाना क्षेत्र के अन्य पंचायत के बरका अपने गांव के निवासी अनूप नारायण सिंह विगत एक दशक से टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे हैं। फिलहाल में बिग गंगा चैनल से जुड़े हुए इससे पहले मां शांति इंटरटेनमेंट की फिल्म प्यार होता है दीवाना सनम मे भी अपने अभिनय प्रतिभा का दम दिखाया है। साथ ही साथ सावधान इंडिया में भी वे कई दमदार भूमिका में नजर आए है।

ग्लोबल राज प्रोडक्शन हाउस के शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्लोबल राज प्रोडक्शन हाउस बिहार के प्रतिभा संपन्न कलाकारों को मंच तो प्रदान करेगी ही साथ ही साथ छपरा और पटना में एक साथ एक्टिग स्कूल खोलकर नवोदित कलाकारों को ट्रेनिंग के साथ ही साथ प्लेसमेंट भी प्रदान करेगी. डॉ विजय राज सिंह ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता सारण प्रमंडल के ऐतिहासिक स्थलों को सिनेमा के रुपहले पर्दे पर उतार कर देश दुनिया को दिखाना है जिससे यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *