दवा घोटाले की जांच रिपोर्ट अब दीपावली के बाद

निर्भय

पटना। दवा घोटाले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के सचिव आनंद किशोर की अगुवाई में गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट अब समय पर नहीं आ पाएगी। जांच समिति अब दीपावली के बाद अपनी रिपोर्ट देगी। कमेटी को पहले 26 सितम्बर को रिपोर्ट सौंपनी थी। दवा घोटाले के मसले पर स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने बताया कि जांच कमेटी को और समय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब दीपावली के बाद ही जांच रिपोर्ट के आने की उम्मीद है।

Ramdhani Singh Health Minister Bihar

उन्होंने कहा कि दवा घोटाले मसले पर जिन पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है उनमें किसी ने अब तक जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया जाएगा। ज्ञात हो कि 5 सितम्बर 2014 को दवा घोटाले मामले में आईएएस संजय कुमार समेत कई पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया था। इन सभी पदाधिकारियों को 21 दिनों में सरकार को जवाब सौंप देना था। इधर दवा घोटाले संबंधी रिपोर्ट जारी करने वाले के के सिंह कमेटी से भी राज्य सरकार ने जवाब तलब किया है। राज्य सरकार का कहना है कि के के सिंह कमेटी को सात दिनों में रिपोर्ट सौंपना था लेकिन इस कमेटी ने 60 दिनों में अपना जांच प्रतिवेदन सौंपा। जांच प्रतिवेदन में अधिक समय लगाने के कारण के के सिंह, डॉ. मधुरेन्द्र किशोर, डॉ. आबिद हुसैन, रमेश कुमार व सुभाष चन्द्र राय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *