भूकंप के सबसे ज्यादा दो मिनट के झटके पटना में महसूस किए गए। पटना में पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके से पटना के पीएम मॉल में दरार आ गई है। जिला प्रशासन की ओर से मॉल को खाली करवा दिया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भूकंप के अभी और झटके आ सकते हैं। भूकंप की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री दिल्ली से पटना चले आए हैं।
भूकंप से कांप उठा भारत नेपाल
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2015/04/333.jpg)