आज पूरा देश आजादी के जश्न में सराबोर है.बिहार की राजधानी पटना में भी 73 वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर धूम है. हर सरकारी और निजी कार्यालयों के अलावा सभी स्कूलों, संस्थानों में देश का तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है. वहीं चौक थाना ,पटना सिटी मे थाना प्रभारी श्री मितेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
इस मौके पर अवर निरीक्षक श्री धरमेंद्र कुमार, क्रष्णा यादव, मनोज सिंह ,लक्षमन चौबे इस अवसर पर शांति समिति सदस्य के तौर पर रामजी योगेश, अंजू सिंह, मानस कपुर, आलोक रंजन, अनिल पप्पू, शशिकांत शुक्ल, ओम प्रकाश पासवान, नवल किशोर सिंहा, प्रफूल पांडे, आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
