गोवा की कोर्ट ने पार्रिकर के दिल्‍ली आवास की तलाशी वारंट पर रोक लगाई

bihar patrika

पणजी : गोवा की एक जिला अदालत ने पूर्व राज्य मंत्री फ्रांसिस्को ‘मिकी’ पचेको का पता लगाने के लिए रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के दिल्ली स्थित सरकारी आवास की तलाशी के लिए एक स्थानीय अदालत की ओर से जारी वारंट पर रोक लगा दी है। बताया जाता है कि वर्ष 2006 में हुए हमले के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से पचेको फरार हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी बोस्को रॉबर्ट्स ने पर्रिकर के नयी दिल्ली में 10, अकबर रोड स्थित सरकारी आवास की तलाशी के लिए कल वारंट जारी किया था। घंटों बाद जिला अदालत के न्यायाधीश पीवी सवाईकर ने बीती रात वारंट की तामील पर राज्य सरकार की इस अपील के बाद रोक लगा दी कि वे पर्रिकर के आवास की तलाशी नहीं ले सकते क्योंकि वह सेना की संपत्ति है।
सामाजिक कार्यकर्ता और वकील ऐरेज रोड्रिग्ज ने मारगाओ के न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी के समक्ष आरोप लगाया था कि गोवा पुलिस पचेको का पता लगाने के लिए समुचित कोशिश नहीं कर रही है और ऐसी ‘खबरें’ हैं कि पचेको 10, अकबर रोड में छिपे हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया है जिसे 27 अप्रैल तक तामील किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *