त्यौहार के बीच बैंको में होगी लगातार छुटियाँ

नवरात्रि से दिवाली तक के पीक फेस्टिव सीजन को भुनाने में जुटे ट्रेडर्स के सामने एक नई चुनौती आ खड़ी हुई है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में लगातार 7 दिन बैंकों में काम नहीं होने की संभावना से बाजारों में खलबली मच गई है। 2 दिन के इंटरनल वर्क, 2 गजटेड हॉलिडे, 2 वीकेंड ऑफ और फिर 1 त्योहारी छुट्टी के मद्देनजर ट्रेड असोसिएशंस अपने मेंबर्स को ज्यादातर ट्रांजैक्शन 29 सितंबर तक निपटाने और पर्याप्त स्टॉक रख लेने की सलाह दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *