पटना : राज्य सरकार ने हड़ताली नियोजित शिक्षकों को हड़ताल की अवधि का वेतन नहीं देने का फरमान दिया है और स्कूलों में जबरन तालाबंदी व तोड़फोड़ करनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश जारी किया है. वहीं, दूसरी ओर नियोजित शिक्षकों के समर्थन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भी उतर आया है. उसने 15 अप्रैल से हाइस्कूलों में पढ़ाई ठप करने और एक मई से बेमियादी हड़ताल की घोषणा की है. इधर नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा ने 15 अप्रैल को बिहार बंद का आह्वान किया है.
राज्य सरकार एवं नियोजित शिक्षकों में ठनी
