5 दिनों की अमेरिकी यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘मेक इन इंडिया’ को लॉन्च किया। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में देश के करीब सभी दिग्गज उद्योगपति तो मौजूद थे , कई विदेशी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। ‘मेक इन इंडिया’ की साइट को लॉन्च करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के जरिए उद्योगपतियों में यह भरोसा जगाने की कोशिश की कि सरकार बदलने के साथ ही भारत में कारोबारी माहौल बदल चुका है और उनका निवेश किसी भी सूरत में डूबने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर एफडीआई की नई परिभाषा देते हुए कहा कि भारतीयों के लिए इसका मतलब होना चाहिए फर्स्ट डेवलप इंडिया ।
‘मेक इन इंडिया’ अभियान शुरू किया गया
