सासंद सह लोजपा नेता रामचंद्र पासवान का निधन हो गया। स्व० पासवान वर्तमान में समस्तीपुर से सांसद थें।
स्व० पासवान पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थें। आज 1:24 pm पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली में उन्होंने आख़िरी साँस ली।
उनके निधन से लोजपा परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। वे वरिष्ठ नेता रामविलास पासवान के भाई तथा सांसद चिराग पासवान के चाचा थें।