पटना: कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर के पास मौजूद एक हॉस्टल में बैंक पीओ की तैयारी करने वाली छात्रा निशा (22) ने सोमवार की शाम करीब चार बजे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली | जानकारी होते ही हॉस्टल संचालक ने तत्काल इसकी सूचना उसके परिजनों को दी और पुलिस को भी बुलाया | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया | जमालपुर(मुंगेर) के रहने वाले फणीन्द्र कुमर की पुत्री निशा पटना में बैंक पीओ की तैयारी करने आयी थी | वह दिनकर गोलंबर के पास अंजलि गेस्ट हाउस में रहती थी |सोमवार को दिन में करीब 3.15 बजे उसके पिता ने उसे फोन किया था | उससे कुशल क्षेम पूछा और फिर फोन रख दिया | यहां तक सब ठीक था, लेकिन 45 मिनट बाद जब हॉस्टल से निशा के फांसी लगा लेने की खबर पहुंची तो घर वाले स्तब्ध रह गये | उनको इस बात की भनक तक नहीं लग सकी कि निशा इतना बड़ा कदम उठायेगी | घटना के बाद घर वाले तत्काल जमालपुर से पटना के लिए रवाना हो गये | देर शाम वह कदमकुआं थाने पहुंचे और हॉस्टल भी गये | वहीं पुलिस ने हॉस्टल संचालक व वहां की अन्य छात्राओं से पूछताछ की |
हॉस्टल की एक छात्रा ने फांसी लगायी
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2015/04/hang.jpg)