संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : राजकीय कृत उच्च विद्यालय कांडी के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्र-छात्रा व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर-मंत्री राजन कुमार ने राष्ट्रीय छात्र दिवस के शुभ अवसर पर फलदार सहित कई प्रकार के पौधे लगाकर कार्यक्रम को संपन्न किया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांडी के नगर मंत्री ने राष्ट्रीय छात्र दिवस पर भारत वर्ष के सम्पूर्ण छात्र समुदाय को अनंत शुभकामनाएँ भी दिए।
राजन कुमार ने कहा कि आज के दिन अभाविप संगठन की स्थापना हुई थी।आज भारत के युवाओं में “राष्ट्रीय एकात्मकता “का भाव जागृत करते हुए परिषद् ने अपनी अनूठी कार्यक्रमों के द्वारा युवाओं में स्थापित किया।वही प्रधानाध्यापक-अमृत गोसाईं ने भी छात्र-छात्राओं को अनंत शुभकामनाएं दिए।