नवजवान संघर्ष मोर्चा की बुथ कमिटी का हुआ गठन, बूथ संख्या 61 के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह तो बूथ संख्या 62 के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह नियुक्त
हरिहरपुर(गढ़वा) : नवजवान संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय सदस्यों के द्वारा प्रत्येक गांव मे घुम-घूम कर बूथ स्तरीय कमिटी का गठन किया जा रहा है।
इसी के आलोक मे शनिवार को हरिहरपुर के दूर्गा मंदिर के प्रांगण मे उपस्थित ग्रामीणों की सर्वसम्मति से बूथस्तरीय कमेटी का चुनाव किया गया। बूथ संख्या 61 के कमिटी अध्यक्ष-राजीव रंजन सिंह, सचिव-ओमप्रकाश सिंह व कोषाध्यक्ष-दया शंकर उर्फ़ रिशु सिंह को नियुक्त किया गया। जबकि बूथ संख्या 62 के कमिटी अध्यक्ष-संतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष-सुग्रीम पासवान, सचिव-जोखन राम व कोषाध्यक्ष-विमलेश्वर प्रसाद सिंह को नियुक्त किया गया। नवजवान संघर्ष मोर्चा के संगठन मंत्री-भानू गुप्ता ने कहा कि मोर्चा माटी की पार्टी है।
इसमे गरीब- गुरबा की संख्या ज्यादा है। इसी गरीब-गुरबा के बदौलत ही यह पार्टी जनता की अवाज को विधानसभा मे पहुचाने का काम करती है ।
साथ ही कहा की इस बिधान सभा के हर बूथ पर कमीटी का गठन किया जाएगा।जीससे आगामी बिधान सभा के चुनाव मे पार्टी अपनी मजबूती के साथ खडा रहे ।मौके पर-बिपीन चौबे, दुर्गा राम, सुनील सिंह, बिपिन बिहारी सिंह, बिमल सिंह, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।