नहीं रहे समाजसेवी कौशलेन्द्र झा, भागलपुर में आज तड़के ली अंतिम सांस

वरिष्ठ पत्रकार सह मुख्यमंत्री के मुख्य मीडिया कॉर्डिनेटर, वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार ब्रेकिंग और देश प्रदेश न्यूज़ पोर्टल के मुख्य संपादक आनंद कौशल के पिता का देहावसान बुधवार की अहले सुबह अचानक हृदयगति रुकने से हो गया।

आनंद कौशल के दिवंगत पिता कौशलेंद्र झा पुलिस अधिकारी से सेवानिवृत्त थे और 68 वर्ष की उम्र में उन्होंने भागलपुर स्थित अपने निजी आवास में अंतिम सांस ली।

अपने मृदुल व्यवहार, विद्वता और मीठी बोली से पहली मुलाकात में ही किसी भी को अपना बना लेने वाले दिवंगत कौशलेंद्र झा एक इमानदार पुलिस अधिकारी होने के साथ साथ संगीत प्रेमी भी थे। वे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहभागिता करते थे बल्कि उनकी निष्ठा समाज के दलितों वंचितों के प्रति थी ।

ये अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्री छोड़ गए हैं। इनके निधन की खबर सुन कर उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं उनके निधन पर पत्रकारिता जगत में भी मायूसी छाई है।

इनके निधन पर वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रधान संरक्षक देश के वरिष्ठ पत्रकार एन. के. सिंह, संरक्षक रजनीकांत पाठक, उपाध्यक्ष रजनीश कांत, हर्षवर्धन द्विवेदी, अमिताभ ओझा, अनूप शर्मा ऋषि, माधो सिंह महासचिव अमित रंजन, सचिव निखिल केडी वर्मा, राजेश अस्थाना, सुरभित दत्त….., संयुक्त सचिव रमेश पांडेय, डॉ. लीना, मधूप मणि पिक्कू, मनोकामना सिंह…., कार्यालय सचिव मंजेश कुमार, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़ आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *