बीजेपी ने एबीवीपी सदस्यों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में सदन में जमकर हंगामा किया

S3010027

पटना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों पर गुरुवार को पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। हाथ में पोस्टर लिए विधायक नारेबाजी करते रहे। स्पीकर उदय नारायण चौधरी बार-बार सदन में शांति बनाए रखने की अपील करते रहे, लेकिन विधायक हंगामा करते रहे। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बीजेपी पुलिस के खिलाफ कार्यवाई की मांग कर रही है। उनका कहना है कि छात्रों पर पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया है। गौरतलब है कि गुरुवार को पटना के आर ब्लॉक चौराहे और विधानसभा गेट के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच जमकर भिड़ंत हुई थी। छात्रों ने विधानसभा से लेकर स्टेशन तक जमकर कोहराम मचाया था। विधानसभा घेरने जा रहे छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसके जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया था। इस संघर्ष में 40 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और100 से अधिक छात्रों को चोटें लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *