पटना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों पर गुरुवार को पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। हाथ में पोस्टर लिए विधायक नारेबाजी करते रहे। स्पीकर उदय नारायण चौधरी बार-बार सदन में शांति बनाए रखने की अपील करते रहे, लेकिन विधायक हंगामा करते रहे। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बीजेपी पुलिस के खिलाफ कार्यवाई की मांग कर रही है। उनका कहना है कि छात्रों पर पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया है। गौरतलब है कि गुरुवार को पटना के आर ब्लॉक चौराहे और विधानसभा गेट के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच जमकर भिड़ंत हुई थी। छात्रों ने विधानसभा से लेकर स्टेशन तक जमकर कोहराम मचाया था। विधानसभा घेरने जा रहे छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसके जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया था। इस संघर्ष में 40 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और100 से अधिक छात्रों को चोटें लगी थी।
Related Posts
बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान में पूर्व प्रधानाध्यापक श्री हरीन्द्र सिंह की सक्रिय सहभागिता ली जायेगी:- मुख्यमंत्री
पटना, 29 अक्टूबर 2017: दहेज रहित शादी का मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा आह्वान के बाद बिहार में इसकी खुशबू…
छठी मइया ने भरी सुनी गोद तो नजमा बन गई छठव्रती, कर रही हैं छठ पूजा
अक्टूबर 25, 2017 छठी मइया ने भरी सुनी गोद तो नजमा बन गई छठव्रती, कर रही हैं छठ पूजा गोपालगंज.…
सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी, लोयला स्कूल के सार्थक वत्स को 97.4 फीसदी मार्क्स।
पटना : सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को एक बजे जारी कर दिया गया. सभी जोन का परीक्षा परिणाम एक…