संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-खरौंधा के एक होटल में आग लग गयी। होटल मालिक का नाम आजाद शर्मा बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ हजार रु .नगद,मोबाईल सहित होटल के सभी सामान जल कर राख हो गया।घटना शनिवार शाम पांच बजे की है।आग लगने की खबर सुन कर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका,तब तक काफी नुकसान हो चूका था।
वहीँ आग बुझाने के दौरान भुक्तभोगी भी झुलस कर घायल हो गया है।